Union Bank of India Personal Loan in Hindi

Union Bank of India Personal Loan

यूनियन पर्सनल (Union Personal)

विशेषताएं(Properties)

उद्देश्य(Objective)

हममें से बहुत से लोग (Many People) ऐसे हैं जिन्हें एकमुश्त राशि (lump sum) का भुगतान (Payment) कर समान क्रय (Similar Purchase) करने में परेशानी (Trouble) हो सकती है. परंतु हम मासिक आधार (Monthly Basis) पर छोटी किश्तों (Small Instalments) का भुगतान (Payment) आसानी से कर सकते हैं. ऐसे में यूनियन पर्सनल लोन (Union Personal Loan) एक महत्वपूर्ण भूमिका (Vital Role) निभाता है. यह आपको व्यक्तिगत खर्चों (Personal Expenses) जैसे कि उपभोक्ता (Consumer) टिकाऊ वस्तुओं आदि की खरीद (Buy) हेतु ऋण (Loan) लेने में मदद (Help) करता है.

पात्रता(Eligibility)
टाई-अप (tie-up)गैर टाई-अप (non tie-up)
भारत के प्रतिष्ठित प्राइवेट (Reputed Private) संस्था/संगठन (Institution/Organisation) के स्थायी कर्मचारी (Permanent Staff).ये संस्था/संगठन (Organisation) संबंधित ज़ेडएलसीसी (ZLCC) के अधिकार-क्षेत्र में कार्य करते हों.आवेदक का वेतन खाता (Salary Account) हमारे बैंक (Bank) में होना अनिवार्य नहीं है.भारत के प्रतिष्ठित प्राइवेट (Reputed Private) संस्था/संगठन (Institution/Organisation) के स्थायी कर्मचारी (Employee).ऋण (Loan) प्रस्ताव पर विचार करने के न्यूनतम (Minimum) 6 माह पहले आवेदक (Applicant) हमारे बैंक (Bank) का ग्राहक (Customer) हो.आवेदक का वेतन खाता (Salary Account) हमारे बैंक (Bank) में होना अनिवार्य है.
नोट (Note):
  • आवेदक (Applicant) की न्यूनतम आयु (Minimum Age) 18 वर्ष होनी चाहिए.
  • आवेदक (Applicant) के पास पर्याप्त नौकरी (Enough Jobs) शेष होनी चाहिए ताकि उसके सेवानिवृत्ति (Retirement) से एक वर्ष (1 Year) पूर्व तक लोन (Loan) की समग्र राशि (Overall Amount) की चुकौती (RePayment) की जा सके.
  • सरकारी कर्मचारी (Government Employee) एवं हमारे बैंक (Bank) के स्टाफ (Staff) सदस्य इस योजना (Plan) के लिए पात्र नहीं हैं.
मात्रा (Quantity)
टाई-अप (tie-up)गैर टाई-अप (non tie-up)
अधिकतम (Maximum) 10 लाखअधिकतम (Maximum) 5 लाख (नए / प्रथम उधारकर्ता) अधिकतम (Maximum) 10 लाख (2 वर्ष की संतोषजनक चुकौती (Satisfactory Repayment) के साथ मौजूदा उधारकर्ता (Existing Borrower))

Additionally Read

मार्जिन (Margin)
  • शून्य .
ब्याज दर (Rate of interest)
प्रोसेसिंग प्रभार (Processing Charges)
  • ऋण राशि (Loan Amount) का 0.50%, न्यूनतम (Mimimun) 500 + जीएसटी (GST)
चुकौती अवधि (Repayment Period)
  • अधिकतम चुकौती (Maximum Repayment) की अवधि (Period) निम्नानुसार दो में, जो भी पहले हो –
  1. 5 वर्ष (60 महीने)
  2. सेवानिवृत्ति (Retirement) से एक वर्ष पूर्व
गारंटी (Guarantee)
  • सह-कर्मचारी (co-workers) की गारंटी (Guarantee); एक कर्मचारी (Staff) दो से अधिक सह-कर्मचारियों (co-workers) का गारंटीकर्ता (guarantor) नहीं होने चाहिए.
  • जीवनसाथी की गारंटी (Spouse’s Guarantee). यदि आवेदक अविवाहित / विधवा / विधुर (Unmarried / Widow) हो तो एक अतिरिक्त सह-कर्मचारी (co-workers) की गारंटी (Guarantee) प्राप्त की जाएगी. यदि आवेदक अतिरिक्त सह-कर्मचारी (co-workers) की गारंटी (Guarantee देने में असमर्थ है तो उससे तृतीय पक्ष (Third Party) के समतुल्य (Equivalent) साधन की गारंटी (Guarantee) और 700 एवं उससे अधिक का सिबिल स्कोर (CIBIL Score) (अन्य क्रेडिट ब्यूरो के साथ समतुल्य स्कोर) की गारंटी (Guarantee प्राप्त की जाएगी.
प्रतिभूति (Security)
  • गारंटी (Guarantee) के अलावा कोई प्रतिभूति नहीं.

Read more on official site

प्रपत्र और दस्‍तावेज (Forms and Documents)

दस्तावेजों की सूची (List of documents)

पहचान का साक्ष्य (Proof of Identity) (निम्न में से कोई)
  • पासपोर्ट (Passport)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • कर्मचारी पहचान पत्र (Employee identity card)
  • कोई अन्य साक्ष्य (Any other evidence)
आय का साक्ष्य (Proof of income)
  • पिछले षाल का आयकर रिटर्न (Income tax return)
  • फार्म-16 (Form-16)/ नियोजक का पत्र
  • पछले छह माह की वेतन पर्ची (Pay slip)
पते का साक्ष्य (Address proof) (निम्न में से कोई)
  • बिजली का बिल (Electricity bill)
  • टेलीपोन बिल (Telephone bill)
  • राशन कार्ड (Ration card)
  • कोई अन्य मान्य साक्ष्य (Any other evidence)
3 फोटोग्राफ (3 Photos)
नियमित भुगतानों का साक्ष्य (Evidence of regular payments)
  • ऋण (Loan) अदायगी विवरण, यदि हो
  • जीवन बीमा पालिसी (life insurance policy)
  • किसी अन्य नियमित भुगतान का मान्य साक्ष्य (Valid Evidence).

Read more on official site

Secondly Read

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

यूनियन पर्सनल (Union Personal) में अधिकतम ऋण राशि (Loan Amount) कितनी है?
अधिकतम (Maximum) राशि (Amount) 5.00 लाख है लेकिन यह अदायगी क्षमता (Repayment Capacity) के अधीन होगी.

ऋण (Loan) अवधि (Period) के कौन-कौनसे विकल्प हैं ?
अधिकतम (Maximum) पुनर्भगतान (Repayment) अवधि (Period) 5 साल है.

ब्याज (Interest) किस प्रकार ली जाती है/किस प्रकार गणना (Calculation) की जाती है ?
खाते (Account) में ब्याज (Interest) मासिक (Monthly) आधार पर घटती हुई राशि (Amount) पर लगाया जाता है.

प्रोसेसिंग शुल्क (Processing Fee) कितना है?
प्रोसेसिंग (Processing) प्रभार ऋण राशि (Loan Amount) का 0.50% न्यूनतम (Minimum). 500 + सेवा कर है

इस पर लागू ब्याज दर (Rate of interest) क्या है?
ब्याज दर (Rate of interest) की सूचना के लिये यहां क्लिक करें .

मासिक घटती राशि (Amount) क्या है ?
समान मासिक किस्त (EMI) में दो घटक होते हैं: ब्याज (Interest) और मूल धनराशि (Principal Amount). प्रतिमाह ब्याज (Interest per month) की गणना (Calculation) करने पर , मूल राशि (Principal Amount) जिस पर ब्याज (Interest) लगायी जाती है, प्रतिमाह कम होती जाती है. इससे ऋण (Loan) की संपूर्ण अवधि (Entire Period) में ग्राहक (Customer) को अच्छी बचत होती है.

ऋण (Loan) लेने के लिये मुझे कौन से दस्तावेज (Documents) देने होंगे ?
जरूरी दस्तावेजों की सूची (list of documents) की जानकारी के लिये ऊपर फार्म व दस्तावेज (forms and documents) टेब देखें.

ऋण (Loan) की अदायगी (Payment) किस प्रकार की जायगी ?
ऋण (Loan) की अदायगी (Payment) 60 समान मासिक किस्तों (Monthly Instalments) में होगी जो आपके वेतन खाते (Salary Account) से स्थायी अनुदेश (Standing Instruction) के आधार पर ली जांयगी.

क्या गारंटीकर्ता (guarantor) जरूरी है ?
जी हां, दो गारंटीकर्ता (guarantor) होना आवश्यक है . अधिक जानकारी (Information) के लिये शाखा (Bank) में संपर्क करें.

मुझको क्या प्रतिभूति/संपार्श्विक (Security/Collateral) देना होगा?
कर्मचारी के वचनपत्र (employee’s undertaking) और गारंटी (Guarantee) के अलावा कोई प्रतिभूति नहीं.

यूनियन पर्सनल ऋण (Union Personal Loan) के लिये मैं यूनियन बैंक (Union Bank) से किस प्रकार संपर्क करूं?

आप हमसे नीचे बताये (Mention) गये किसी भी तरीके (Option) से संपर्क (Contact) कर सकते हैं

  • आप यूनियन लोन पाइंट (union loan point)(यूएलपी)के नाम से जानी जाने वाली हमारी किसी (Any) भी विशेष रिटेल ऋण शाखा (Retail loan branch) में पधार सकते हैं.. (यूएलपी)का पता जानने के लिये यहां क्लिक करें
  • आप हमारी किसी भी शाखा (Branch) में पधार सकते हैं शाखा (Branch) का पता जानने के लिये यहां क्लिक करें
  • ऑन लाइन संपर्क करें
  • आप हमारे दिन रात कार्यरत (24×7) कॉल सेंटर (Call centre) से संपर्क (Contact) कर सकते हैं.

Read more on official site

Read Further

Related Posts